शिवसेना संगठन विस्तार को गति देने के लिए बैठक आयोजित
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शिवसेना प्रदेश सचिव रुचि अभिषेक तिवारी के नैनी, स्थित आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिछले दिनों नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन कर, शिवसेना की नीतियों और संकल्प की जानकारी दी गई।
मिशन 2027 के क्रम में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कोशिश की जा रही हैं ताकि मिशन युवा उप्र सफल हो।
15 अगस्त को आजादी के दिन की याद में प्रयागराज के सभी जगह तिरंगा यात्रा का आयोजन भी करने की रूपरेखा बनी।
बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर प्रदेश संगठन द्वारा दिए गए निर्देशों पर सभी जिलों में प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित ज्ञापन भी दिए जा रहे है। शिवसेना यह मांग करती है कि अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओ को बांग्लादेश भेजा जाय, बांग्लादेश की नवनियुक्त सरकार को हिन्दुओं की सुरक्षा देनी होगी।
रुचि अभिषेक तिवारी ने अपने सभी पदाधिकारियों से युवा क्रांति के इस उद्घोष को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख जटाशंकर सेठ उर्फ सोनू कोहड़ार , जिला प्रमुख युवा सेना शशीकांत भारतीया, जिला उप प्रमुख सुरेश कुशवाहा, जिला मंत्री रोहन तिवारी (आजाद) , जिला मंत्री अमित मिश्रा , जिला प्रमुख अधिवक्ता प्रकोष्ठ विजय प्रताप सिंह , जिला उप प्रमुख अखिलेश पांडेय (मिर्जापुर), अरविंद मिश्र, जिला संयोजक, मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों को राज्य संगठन प्रमुख अरविंद ने कर्त्तव्य एवं समर्पण के लिए प्रोत्साहित किया, राजनीति के साथ साथ हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व भी है जिनके मूल्यों का हम सभी को पालन करना है। युवाओं की सहभागिता से ही 2047 में माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा, राज्य संगठन प्रमुख ने सभी का आभार प्रकट किया।