मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। करछना क्षेत्र के एसजीएम कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहुंचे राजा बरांव के पुत्र ने शिक्षकों व बच्चों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया।
गुरुवार को राजा बरांव स्व. कुंवर एसपीएन सिंह के पुत्र कुंवर डॉ रविन्द्र सिंह ने क्षेत्र के एसजीएम कान्वेंट स्कूल में पहुंचकर आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व बच्चों को राष्ट्रीय महापर्व की बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक मौजूद रहे।