Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ में रेलवे स्टेशन पर फेस रिकग्निशन कैमरों से होगी बिछड़े बच्चों की पहचान

SV News

कंट्रोल रूम से होगा इंटीग्रेट

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में लगने वाले महाकुंभ मेले के दौरान सभी नौ स्टेशनों पर बच्चे अगर अपने माता-पिता, रिश्तेदारों आदि से बिछड़ जाते हैं तो उनके अभिभावकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि उन बच्चों को प्रयागराज जंक्शन समेत शहर के सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर लगे विशेष फेस रिकग्निशन कैमरों से ढूंढ लिया जाएगा। महाकुंभ मेले के दौरान यह कैमरे प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, झूंसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग, प्रयागराज संगम एवं फाफामऊ स्टेशन पर लगाए जाने की तैयारी की गई है। 
महाकुंभ मेले के लिए उत्तर मध्य रेलवे को ही तीन जोनल रेलवे का नोडल बनाया गया है। मेले के दौरान प्रयागराज जंक्शन के कंट्रोल टावर पर रेलवे का सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनेगा। यह मेला के कंट्रोल कमांड सेंटर व जिला प्रशासन के साथ यातायात व पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से इंट्रीग्रेटेड होगा।
महाकुंभ को लेकर पहले ही तय हो चुका है कि रेलवे स्टेशन एवं मेला क्षेत्र आदि इलाकों में फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएं। ताकि अगर कोई आतंकी या कोई संदिग्ध रेलवे स्टेशन या अन्य क्षेत्र में आता है तो इन कैमरों की मदद से उसे पकड़ लिया जाए। इसी कड़ी में अब यह भी कहा गया है कि रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगाए जाने वाले इन कैमरों की मदद से खोए बच्चों को भी ढूंढा जाए।
इसके लिए करना यह होगा कि अगर किसी का बच्चा अगर रेलवे स्टेशन पर खोता है तो उसके अभिभावक अगर उसकी फोटो सुरक्षा कर्मियों को मुहैया कराते हैं तो फेस रिकग्निशन कैमरे द्वारा उसकी खोजबीन की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त इन कैमरों में अगर बच्चा कहीं भी इन कैमरों में कैद हुआ होगा तो कुछ देर में ही उसे ढूंढ निकाला जाएगा। इस संबंध में अभी हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रेलवे को पत्र भेजा है। जिसमें लिखा है कि महाकुंभ के दौरान फेस रिकग्निशन कैमरे का इस्तेमाल किया जाए।

महाकुंभ के पूर्व फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाने की तैयारी है। 96 कैमरे लगाए जाने के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। इस तकनीक से निश्चित ही लोगों को सहूलियत मिलेगी। - शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad