प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में भूमि अधिग्रहण के नाम पर बहुत बड़ा खेल जारी है जिसका विरोध भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी ने किया और चेतावनी दी की यदि मुआवजे के भुगतान में गड़बड़ी की गई तो आंदोलन किया जाएगा।सरकार जमीन अधिग्रहण कर रही है लेकिन उसका मुआवजा इन अधिकारियों के द्वारा किसानों को परेशान कर दलालों के द्वारा दस प्रतिशत की रकम लेकर के रोका जा रहा है। जिसका विरोध किसान लगातार कर रहे हैं एक ओर सरकार किसान के हित के विषय में बात करती रहती है दूसरी और अधिकारी उसको धता नजर दिखाते नजर आ रहे हैं। दस प्रतिशत पैसे लेने का लगा है आरोप किसान यूनियन के पदाधिकारी के साथ मुआवजा के लिए किसान भूमि अध्याप्ति अधिकारी प्रयागराज रमेश मौर्य को ज्ञापन दिया जिसमें यह साफ-साफ आरोप लगाया गया कि आपके यहां चंद बैठे बाबू पैसे की डिमांड किसानों से कर रहे हैं व कह रहे हैं कि यदि पैसा नहीं दोगे तो अधिग्रहण का पैसा नहीं मिलेगा इस प्रकार के रवैया से किसान यूनियन खापा है और आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी ने कहा था यह है किसानों का हक प्रयागराज के जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा था कि किसानों का उनका हक मिलना चाहिए।किसी की भूमि लेने के बाद उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा लेकिन इस प्रकार के रवैया से किसान परेशान हैं।