सीएमओ डॉ आशु पाण्डेय ने गठित की तीन टीम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाके के दर्जन भर से अधिक गांवों में दो दिन से डायरिया कहर बरपा रहा है। दो दिन से लगातार उल्टी-दस्त के शिकार मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।मंगलवार को उल्टी-दस्त के शिकार लोगों को एंबुलेंस से सीएचसी और पीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने तीन चिकित्सा टीमों का गठन किया है।
सोमवार को ही उल्टी-दस्त का प्रकोप कई गांवों में फैल गया। मंगलवार को दर्जनों लोग डायरिया के शिकार हो गए। कई मरीजों को झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ा। कई लोगों को सीएचसी कोरांव लाकर भर्ती कराया गया। मंगलवार को जब स्वास्थ्य महकमे को जडायरिया फैलने की जानकारी मिली तब तत्काल अधीक्षक डॉक्टर शमीम अख्तर ने स्वास्थ्य टीमें गठित कर प्रभावित गांवों में रवाना कर दिया।
बीमारी की चपेट में आए डीही गांव की पुष्पा देवी, श्यामलाल, रोहिणी, कोमल, उदयराज व सुमित को आनन फानन में परिजनों ने पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराकर उपचार कराया। इसी तरह अयोध्या गांव की आंचल शुक्ला समेत कई अन्य लोग बीमार पड़ गए हैं। डील उसरी गांव निवासी श्रीनिवास, समलीपुर गांव के नितेश कुमार, शिकरो गांव की शर्मिला,अनमोल कुमार सोमवार सुबह से ही भर्ती हैं। देवघाट की रहने वाली शाम कुमारी मंगलवार की तीन बजे भोर अचानक बीमार पड़ गई, जिसे परिजनों ने तत्काल सीएससी में भर्ती कराया।
सीएचसी कोरांव में सभी बेड डायरिया से पीड़ित लोगों से भरे पड़े हैं। गांवों में स्वास्थ्य टीमें भेजकर ओआरएस पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियों के साथ डीडीटी का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी तरह हनुमानगंज पैतिहा, मझिगंवा, डील उसरी, करपिया, देवीबांध समेत कई अन्य गांवों में डायरिया के प्रकोप से लोग परेशान हैं। उन्हें सीएचसी लाकर उपचार कराया जा रहा है। अधीक्षक ने बताया कि जिन गांवों में स्वास्थ्य टीमें पहुंच रही हैं,उन गांवों के गंभीर रोगियों को एंबुलेंस से नजदीकी पीएचसी या फिर सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है।
प्रभावित गांवों में संक्रमण पर काबू पाने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जिले से एक टीम बुधवार को भेजी जाएगी। जल्द ही स्थिति नियंत्रण में कर ली जाएगी। - डॉ. आशु पांडेय, सीएमओ।
प्रधान -एएनएम पर उदासीनता बरतने का आरोप
स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश का बावजूद, अभी तक किसी भी गांव में ग्राम प्रधानों व एएनएम ने कोई कवायद शुरू नहीं की है। इससे गांवों में तेजी से डायरिया फैल रहा है। डीही खुर्द के प्रधान मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि कई दिनों से बारिश हो रही है। इससे कुओं और हैंडपंपों का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। संक्रमित पानी पीने से लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे हैं।