मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में विभागीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा जी पर गाज गिर गई। उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
बता दें कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अश्वनी सिंह यादव को विभागीय कर्तव्यों एवं दायित्वों में घोर लापरवाही बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोपों के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है। दरोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।