अकेले ढाबा संचालक ने ही की थी हत्या
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। चार दिन पहले मांडा के धरांवनारा खेत में मिली युवा सर्राफ की हत्या रुपये बचाने के लिए ढाबा संचालक ने मुंह दबाकर की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा।
मांडा थाना क्षेत्र के धरांवनारा गाँव में नहर के किनारे धान के खेत में गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के गरेथा गाँव निवासी संदीप ऊर्फ सोनू सोनी (24) का शव व उसकी काली अपाचे बाइक मिली थी। शव मिलने के बाद परिजन शव अपने घर उठा ले गये थे। डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार यादव, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने शीघ्र पर्दाफाश और परिवार के सुरक्षा का आश्वासन दिया, तब परिजनों ने पुलिस को शव सौंपा। संदीप सोनी के पिता स़तोष सोनी के तहरीर पर तीन ज्ञात व कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा मांडा थाने में दर्ज कर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने विवेचना शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना आया था। पुलिस ने नामजद आरोपी धरांवनारा गाँव निवासी हंसराज सिंह को पकड़ा। पहले तो हंसराज सिंह मामले को केवल दुर्घटना बताता रहा। जब पुलिस ने कड़ाई की, तो हंसराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर धरांवनारा पेट्रोल पंप के पास जमीन व ढाबा है। उसी जमीन के लिए संदीप सोनी ने हंसराज को काफी रुपये दिया था। दोनों एक दूसरे के घर भी आते जाते थे। अभी हंसराज के पिता अभयराज जिंदा हैं और सारी जमीन पिता के ही नाम है, इसलिए हंसराज जमीन की रजिस्ट्री कर नहीं सकता था। बुधवार रात संदीप सोनी हंसराज के ढाबे पर आया और मटन खाने तथा शराब पीने के बाद अपने रुपये या जमीन मांगने लगा। हंसराज संदीप को अपने घर अपने पिता के पास ले जा रहा था, लेकिन नहर पर पहुँचते ही बाइक अनियंत्रित होकर धान के खेत में गिर गयी और संदीप सोनी धान के पानी भरे खेत में बाइक से गिरकर बेहोश हो गया था। हल्की चोट हंसराज को भी आयी थी। हंसराज ने संदीप से पीछा छुड़ाने का अच्छा मौका देख उसका मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी और घटनास्थल से गायब हो गया। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज दिघिया डाक्टर बाबूराम, सिपाही विनोद कुमार यादव, अभिमन्यु बिंद व मनोज अहिरवार ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी के बाद न्यायालय भेजा । घटना में सिर्फ हंसराज सिंह ही दोषी निकला, जबकि एफआईआर में तीन ज्ञात व कुछ अज्ञात आरोपी हैं। इसके पूर्व 18 जून 2018 को संदीप के छोटे भाई नीरज सोनी की भी गोली मारकर हत्या हुई थी।