मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के मानस वाटिका पांतीं मेजारोड में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों की जिला योजना को लेकर बैठक की गई। बैठक में हिन्दू समाज की जागरुकता, संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष यमुनापार ईंज़ी नित्यानंद उपाध्याय ने कहा कि हम सब सनातन धर्म की संस्कृति को मजबूत बनाए रखने को लेकर गांवों में अपने समाज के लोगों को जागरूक करें। जिला उपाध्यक्ष रमाकांत पाण्डेय ने भी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति को बताना होगा। बच्चों को माता-पिता व परिवार के सदस्यों के पैर छूने व उनकी दिनचर्या में सनातन धर्म की संस्कृति को ढालना होगा। संगठन मंत्री सुभाष गिरी ने कहा कि अपने लोगों के बीच पहुंचकर सनातन धर्म को लेकर जागरूक करें एवं संगठन को मजबूत बनाएं। जब संगठन मजबूत रहेगा तो अपना हिन्दू समाज मजबूत रहेगा। इस मौके पर जिला मंत्री काशी प्रांत रविशंकर तिवारी, नारायण प्रसाद, सह प्रचार प्रमुख श्रीकान्त यादव, कृपाशंकर, विजय शंकर मिलन सहित विश्व हिन्दू परिषद के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।