1-महाकुम्भ मेला 2024-25 के दौरान सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस Convergence Plan
2-महाकुम्भ मेला 2024-25 में आने वाले श्रद्धालुओं एवं नगर क्षेत्र के लोगो के मध्य आबाध दूरसंचार कनेक्टीविटी बनाये रखने एवं आपातस्थिति में इमेर्जेन्सी कम्यूनिकेशन प्लान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक में एडीजी भानु भास्कर, सीपी तरुण गाबा, आईजी प्रेम कुमार, जेसीपी एन कोलांची , मेलाधिकारी, डीसीपी क्राइम (सहायक नोडल अधिकारी कुम्भ), एसएसपी राजेश पांडे मेला एवं अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।