प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद रेलवे स्टेशन के पास में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और उसके दो वर्षीय बेटे की मौत हो गई। महिला स्टेशन के पास ही रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के भदवां गांव निवासी फूल मोहम्मद सैदाबाद में नाई का काम करता है। उसके बेटे की तबीयत खराब थी। इस पर उसकी पत्नी सोना बेगम (28) अपने दो वर्षीय बेटे तालिब को लेकर सैदाबाद कस्बे के पास अपने समुदाय के एक धर्मगुरु से नजर उतरवाने गई थी। नजर उतरवाने के बाद महिला पैदल ट्रैक पार कर रही थी।
रेल ट्रैक पार करते समय एक साथ दो ट्रेनें दोनों पटरियों पर आ गईं। यह देखकर महिला घबरा गई और ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उसके पति और घरवालों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर लेकर चले गए। बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।