प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि महाकुंभ के कार्य 15 नवंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। बारिश तथा बाढ़ को देखते हुए 15 दिन का और मौका दिया गया है। पहले 31 अक्तूबर तक ही काम पूरा होने की बात कही गई थी। प्रमुख सचिव दो दिनों के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। शाम को पहुंचे प्रमुख सचिव ने देर रात तक महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ता में उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक सभी काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने दावा किया कि काम पूरे भी हो जाएंगे। जो थोड़ा बहुत काम रह जाएगा वह 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।
प्रमुख सचिव ने कहा कि बाढ़ की वजह से मेला क्षेत्र में काम प्रभावित हुआ है। अब तक काम शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन पानी भरा हुआ है। इससे जल निगम का काम काफी पीछे हो गया है लेकिन प्रशासन इसके लिए तैयार है। जरूरी संसाधन बढ़ाकर काम कराए जाएंगे। महाकुंभ की दिव्यता में कोई कमी नहीं रहेगी और न ही आगंतुकों को किसी तरह की परेशानी होगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को बैठक में प्रगति की समीक्षा की जाएगी तथा जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।
प्रमुख सचिव ने देर रात तक स्वरूपरानी अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण, बालसन चौराहे पर गहरी सीवरलाइन बिछाने, भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर, अलोपीबाग पंपिंग स्टेशन की क्षमता विकास, मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर, झूंसी में पीडीए की ओर से किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण समेत कई कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सड़कों की चौड़ाई, उसकी गुणवत्ता, साइनेज लगाने समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली। प्रमुख सचिव जहां भी गए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत तथा मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने पहले उस काम तथा उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद कार्यदायी विभाग के अफसरों ने निर्माण तथा उसकी प्रगति के बारे में बताया। प्रमुख सचिव ने कई जगहों पर निर्माण में बदलाव किए जाने के भी निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने काम में तेजी लाते हुए सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों भी फीडबैक लिया। इस दौरान डीएम रविंद्र कुमार मांदर, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, सीडीओ गौरव कुमार समेत संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहे।
भरद्वाज आश्रम के हवन कुंभ मंडप में फाइबर की जगह लगेंगे लाल पत्थर
भरद्वाज आश्रम में हवन कुंड के साथ बनने वाले मंडप में लाल पत्थर लगाए जाएंगे। निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने यह निर्देश दिया। भरद्वाज मंदिर में दर्शन के बाद प्रमुख सचिव ने पुजारी से स्थान के महात्म के बारे में जानकारी ली। पार्षद आंनद घिल्डियाल तथा आसपास के अन्य लोगों से भी उन्होंने बात की तथा निर्माण की बाबत जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने अफसरों से कॉरिडोर के अंतर्गत हो रहे हर निर्माण की जानकारी ली। साथ ही सुझाव दिए। इसी क्रम में हवन कुंड के मंडप पर फाइबर लगाए जाने के औचित्स पर उन्होंने सवाल उठाए। उनका कहना था कि हवन कुंड के पास इस तरह से फाइबर नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने उसी बजट में फाइबर की जगह लाल पत्थर लगाने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने मंदिर परिसर के पीछे के हिस्से में छोटी मूर्तियों के लिए फाउंडेशन तथा ग्रीन बेल्ट तैयार करने के निर्देश दिए। हालांकि, अफसरों ने बताया कि कॉरिडोर में इसका प्रावधान है। उन्होंने बाहर से ही पार्क में हो रह कार्यों को भी देखा। इस दौरान सवाल उठाया गया कि इसकी वजह से दो पेड़ हटाने पड़ेंगे लेकिन पर्यटन विभाग के अफसरों ने बताया कि पेड़ को कॉर्नर में ले लिया गया है। कोई पेड़ नहीं हटाना पड़ेगा। प्रमुख सचिव ने वहां साइनेज आदि लगाने के भी निर्देश दिए।
साहब दुकान टूट गवा... बहुत नुकसान...
झूंसी में प्रमुख सचिव ने अंदावा से नई झूंसी की तरफ हो रहे सड़क चौड़ीकरण तथा नाली निर्माण के काम को देखा। वह अंदावा तिराहे पर गाड़ी से उतर गए तथा करीब आधा किमी पैदल ही निर्माण कार्यों को देखा। इसके बाद वह नई झूंसी धर्मशाला पहुंचे जहां पीडीए के अफसरों ने निर्माण संबंधी नक्शा लगा रखा था। वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। प्रमुख सचिव के पहुंचते ही दुकानदार माया केसरवानी ने गदंगी का मुद्दा उठाया।
उनका कहना था कि पीछे की सड़क पर कूडा घर बना दिया गया है। इससे पूरे इलाके में गदंगी के साथ दुर्गंध रहती है। लोगों ने कूड़ा घर हटाने की मांग की। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि कूड़ा घर नहीं हटाया जा सकता है लेकिन नगर निगम के अफसरों को नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। लोगों ने निर्माणधीन नाले में कचरा होने तथा सड़क पर पानी बहने की बात कही।
इस पर प्रमुख सचिव ने पीडीए के उपाध्यक्ष को नाले की सफाई कराने के लिए कहा। लोगों ने सड़क चौड़ीकरण के लिए घरों तथा दुकानें तोड़े जाने का मुद्दा भी उठाया। लोगों का कहना था कि दुकान टूट जाने से बहुत नुकसान हुआ है। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि उल्टे सवाल पूछा कि सड़क चौड़ीकरण से आप खुश नहीं हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आपकी आमदनी कई गुना बढ़ने जा रही है। अब फायदा होगा। नई झूंसी के बाद प्रमुख सचिव ने हेतापट्टी में सड़क निर्माण के काम को देखा।
प्रमुख सचिव महाकुंभ के कार्यों की आज करेंगे समीक्षा
प्रमुख सचिव बुधवार को सर्किट हाउस में बैठक कर महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में मंडलायुक्त्, मेलाधिकारी समेत सभी संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे। इस दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ बाढ़ की वजह से काम मेें हुई देरी की भरपाई की बाबत तैयारियों पर भी मंथन होगा। पूरे मेला क्षेत्र में पानी भरा है। इसकी वजह से स्थाई निर्माण कार्यों के अलावा मेले की बसावट का काम ठप है। बैठक में इस बाबत संबंधित विभागों की ओर से की गई तैयारी पर चर्चा होगी। प्रमुख सचिव इसके बाद नगर निगम तथा जल निगम की योजनाओं तथा कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।