मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। गांवों में कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता आधुनिक युग में बहुत अधिक है, क्योंकि भारत के चहुमुखी विकास के लिए कंप्यूटर शिक्षा बेहद आवश्यक है। राजीव गांधी के सूचना क्रांति को अधिक से अधिक कंप्यूटर शिक्षा से ही पूरा किया जा सकता है।
उक्त विचार शनिवार सायं मांडा के खवास का तारा बाजार में कंप्यूटर एजूकेशन सेंटर का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद इलाहाबाद उज्ज्वल रमण सिंह ने व्यक्त किया।
मांडा के खवास का तारा बाजार में वेदांता वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और कंप्यूटर सेंटर का सांसद इलाहाबाद बतौर मुख्य अतिथि उज्ज्वल रमण सिंह उद्घाटन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में इतने बड़े कंप्यूटर शिक्षा केंद्र के लिए निदेशक शिव रक्षा यादव की सराहना की । अध्यक्षता डाक्टर रवि शंकर पांडेय निदेशक महावीर कैलाश महाविद्यालय कोसड़ा कला ने करते हुए सांसद सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में दलीय भावना को छोड़ तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने सहभागिता की।