मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। विडियो वायरल करने का धमकी देकर नाबालिग किशोरी से कई महीने तक दुष्कर्म करने के आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के छ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा। पीड़िता को डाक्टरी जांच हेतु प्रयागराज भेजा गया।
थाना क्षेत्र के एक गाँव के एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन के साथ शुक्रवार को मांडा थाने पहुँच इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह को तहरीर दी कि उसके गाँव के ही अमित कुमार विडियो वायरल करने की धमकी देकर कई महीने तक उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करता रहा। वह परदेस में नौकरी करता है। घर लौटने पर बीमार बहन को इलाज के लिए जब सीएचसी मांडा में दिखाया, तो वह सात महीने की गर्भवती बतायी गयी। किशोरी ने पूछताछ में पूरी घटना अपने भाई को बतायी। भाई ने शुक्रवार सायं थाने पहुँच कर इंस्पेक्टर को तहरीर दी। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सायं तहरीर पर आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को थाने के दरोगा शैतान सिंह की टीम ने हाटा चौराहे से गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी के बाद न्यायालय भेजा। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है तथा अपना पक्ष अदालत में पेश करेगा। मुकदमा दर्ज करने के छह घंटे के अंदर ही आरोपी की गिरफ्तारी पर पीड़िता के परिजनों ने पुलिसिया मदद के प्रति आभार व्यक्त किया है।