मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में चार उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें एक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। बता दें कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक रणविजय सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चिल्ह, उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चिल्ह से पुलिस लाइन मिर्जापुर, उपनिरीक्षक अमर नाथ यादव पुलिस लाइन मिर्जापुर से थाना अहरौरा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा पुलिस लाइन मिर्जापुर से थाना कोतवाली देहात स्थानांतरित किया गया। इस स्थानांतरण से तीन चौकियों के प्रभारी बदल गए।