Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: बाउंड्री वॉल गिराकर रास्ता बनाने में आरोपों से घिरी नैनी पुलिस और राजस्व प्रशासन

SV News

नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। दबंगई से बाउंड्री वॉल गिराकर जबरन रास्ता निर्माण कराने पर नैनी थाने के प्रभारी निरीक्षक, करछना तहसील के कानूनगो और अरैल पुलिस चौकी प्रभारी आरोपों से घिर गए हैं। उनकी मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स लेकर बाउंड्री गिराए जाने और निर्माण शुरू किए जाने का वीडियो क्लिप सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप की पुष्टि अखबार नहीं करता, लेकिन वायरल वीडियो में जो कुछ भी दिख रहा है उससे एक पक्षीय कार्यवाही किए जाने का पुलिस और कानूनगो पर आरोप लगाया जा रहा है।


योगी सरकार के लिए यह वीडियो क्लिप खलबली मचाने वाला है। इस सरकार में एक और जहां भू माफियाओं के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। वहीं पुलिस को प्रदत्त अधिकारों का गलत तरीके से प्रयोग करने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। योगी सरकार में खाकी भी जमीन कब्जियाने और निर्माण गिराने के मामले में विवादों में है। बाउंड्री वॉल गिरकर जबरन रास्ता बनाए जाने का मामला अति संवेदनशील अरैल क्षेत्र का है। पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री से प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित पक्ष के साधु यादव पुत्र स्व संतलाल यादव अरैल उपरहार में रहते हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी भूमि जो की श्रेणी 6.2 आबादी में दर्ज है। अपना पक्का मकान व बाउंड्री वॉल बनाकर परिवार साहित रहता है। परन्तु ग्राम के दयाशंकर यादव दयाराम द्वारा मेरी श्रेणी 6.2 की भूमि जो की बाउंड्री वॉल बनी है उसके अंदर से तीन 3 फीट का जबरदस्ती इंटरलॉकिंग रोड बनाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि सरकारी मानचित्र में कही भी रास्ता नहीं है। पीड़ित के घर रोजाना अरैल चौकी प्रभारी परमानद रात में आकर धमकी देते हैं कि बाउंड्री वॉल से रास्ता दे दो नही तो झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दूंगा। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक नैनी, लेखपाल, कानूनगो भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर उसके घर पहुंचे और रास्ता बनाने के लिए मजदूरों को काम में लगा दिया। जब पीड़ित ने इनसे आदेश मांगा तो आदेश नहीं दिखाया। मौके पर मौजूद राजस्व कर्मियों से पूछने पर कि ये कौन सी जमीन है तो भी नही बताये कौन सी है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर सरकारी मानचित्र में रास्ता हो तो उनको कोई आपत्ति नही है। पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री से प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुहार लगाते हुए आगाह किया है कि न्याय नही मिला तो परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। 

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नैनी थाना वैभव सिंह का कहना है कि मौके पर किसी की दीवार नहीं गिराई गई है। पीड़ित पक्ष के बगल में एक और परिवार रहता है जिसके यहां बरसात में पानी भर जाता है। निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पूरा परिवार परेशान है। उसके प्रार्थना पत्र पर मौके पर जाकर नाली खोदाई गई है । किसी का भी घर डूबेगा तो निकासी की व्यवस्था जरूर की जाएगी।

बाउंड्री वॉल गिराए जाने के आरोपों से घिरे राजस्व कर्मियों लेखपाल और कानूनगो का मामले को लेकर कहना है कि किसी की भी एक ईंट नहीं गिराई गई है। मौके पर मिट्टी हटाकर नाली बना दी गई है ताकि पड़ोसी के घर जल जमाव की दिक्कत खत्म हो सके। इन दोनों में पुराना समझौता भी है की अगर निकासी की दिक्कत होगी तो नाली बना ली जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad