दरोगा और उसके परिवार पर वर्दी की आड़ में महिला को परेशान करने का आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर में दरोगा और उसके परिवार द्वारा एक महिला को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें महिला ने कई बार थाने पर शिकायती पत्र दिया, लेकिन दरोगा के प्रभाव से कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि शहर के मीरापुर 1010/398/1 निवासी महिला पूनम चौरसिया ने पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायती पत्र देकर बताया कि वह जिस मकान में रहती है, उसके ऊपरी हिस्से पर पुलिस के दरोगा राजेश कुमार चौरसिया सपरिवार रहते हैं। महिला पूनम चौरसिया का आरोप है कि आए दिन दरोगा राजेश कुमार चौरसिया, उनकी पत्नी सुधा चौरसिया, बेटा विकास चौरसिया व शिवम चौरसिया आए दिन संपत्ति विवाद को लेकर परेशान करते हैं। आरोप है कि महिला पूनम व उसके पति श्यामजी की न रहने पर उक्त लोग उसका नुकसान कर देते हैं उसके मकान को क्षतिग्रस्त करने की नियत से ड्रिल मशीन से छत में छेद कर दिए। जिससे बारिश में छत टपकती है तो उसका छज्जा भी एक दिन महिला के ऊपर गिर गया। जिससे महिला पूनम चौरसिया को चोटें भी आई। आरोप है कि दरोगा अपने वर्दी के प्रभाव में उसके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। कभी भी जानलेवा हमला कर सकते हैं।