कैसे बरामद कराना है चाकू, आरोपी को समझाती पुलिस; वीडियो वायरल
नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। दक्षिणी लोकपुर निवासी शिवम शर्मा पर शनिवार को चाकूओं से हमला कर दिया गया था जिससे वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। इसी बीच उस पर हमला करने के मुख्य आरोपी शुभम त्रिपाठी पुत्र विजयकांत त्रिपाठी को नैनी कोतवाली के अरैल चौकी पुलिस ने बुधवार दोपहर महर्षि महेश योगी आश्रम के पास गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी से संबंधित एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल की गई है। इस वीडियो की पुष्टि हालांकि इस वीडियो की पुष्टि सूरज वार्ता अखबार नहीं करता है, लेकिन वीडियो को देखने से प्रतीत होता है कि अरैल चौकी पुलिस मुख्य आरोपी को साथ लेकर पहले महर्षि महेश योगी आश्रम पहुंची फिर एक घने वृक्ष के नीचे झाड़ियों में चाकू छिपा कर मुख्य आरोपी को समझाया कि उसे चाकू कैसे बरामद करना है। इसके बाद आरोपी को जहां चाकू छिपाया गया था वहां भेजा और साथ में पुलिस भी गई। फिर आरोपी के निशान देही पर झाड़ियों में से चाकू बरामद किया गया। इस वीडियो क्लिप में जो आवाज आ रही है उसमें साफ तौर पर सुनाई दे रहा है की पुलिस आरोपी को समझा रही है कि तुम इस तरह झाड़ियो के पास जाना पेड़ के चारों तरफ घूमना इसके बाद चाकू बरामद कराना। हालांकि वायरल वीडियो जांच का विषय है। आरोपी शुभम त्रिपाठी ने पुलिस के बताए तरीके से ही चाकू बरामद कराया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बारे में जब प्रभारी निरीक्षक नैनी वैभव सिंह से बात की गई तो उन्होंने वीडियो को लेकर अनभिज्ञता व्यक्त की।
बता दें कि दक्षिणी लोकपुर निवासी शिवम शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार शर्मा पर रविवार शाम को उसके पड़ोसी शुभम त्रिपाठी व अतुल मिश्रा ने कुछ अज्ञात युवकों के साथ हमला किया था। इस दौरान शुभम त्रिपाठी ने उसका गला चाकू से रेत दिया था। घायल शिवम शर्मा को उसके परिजन ने सुरक्षा की दृष्टि से एसआरएन अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसकी हालत गंभीर है। घायल शिवम की देखरेख और मामले की पैरवी कर रहे उसके भाई शुभम शर्मा ने बताया कि पड़ोसी शुभम त्रिपाठी ने शिवम को जान से मारने की नीयत से अपने साथी अतुल मिश्रा व अन्य साथियों के साथ रविवार शाम चाकू से उसका गला रेत दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी हालत में अभी तक ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा है। वहीं नैनी पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम त्रिपाठी को गिरफ्तार करने के बाद जरूरी कागजी कार्यवाही करते हुए उसको न्यायालय में पेश कर दिया है। न्यायालय से उसे जेल भेज दिया गया। घायल शिवम के भाई शुभम ने आशंका जताई है कि जिस तरह से नैनी पुलिस ने चाकू बरामद कराया है उससे लगता है कि आरोपी के बचाव में पुलिस ने केस हल्का करने की कोशिश की है। नैनी पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रविवार को शिव नगर नैनी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके दाह संस्कार में शामिल होने के लिए वह देवरख शमशान घाट गया था। वहीं पर आरोपी को अतुल मिश्रा पुत्र शिवकुमार मिश्र निवासी शिवनगर एवं शिवम शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार शर्मा उर्फ रज्जन निवासी दक्षिणी लोकपुर नैनी एवं चार पांच अन्य लोग मिले। दाह संस्कार के बाद वह सभी लोग पास के शराब के ठेके पर पहुंचे। बताया गया कि वहीं से आरोपी शुभम त्रिपाठी व अतुल मिश्रा ने मिलकर शराब खरीदी और मुखिया नगर स्थित एक खाली प्लाट पर पहुंचे। वहीं सभी लोगों ने शराब पिया। पीने के बीच पुरानी बात को लेकर आरोपी से शिवम शर्मा की बहस होने लगी थी। बात बहसबाजी में आरोपी ने तैश में आकर सब्जी काटने वाली चाकू से शिवम शर्मा के गर्दन पर वार कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून बहता हुआ देख कर आरोपी वहां से फरार हो गया।
मजे की बात तो यह है नैनी कोतवाली के अरैल चौकी प्रभारी परमानंद सिंह करीब दो-तीन सालों से यहीं पर जमें हैं जिस पर पुलिस उच्चाधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है और वह चौकी प्रभारी मठाधीश बने हुए हैं और अपराधियों को पकड़कर पहले डेमो तैयार करते हैं और फिर उसी आधार पर आगे का दिखावा करते हैं। इनकी यह कार्यशैली चर्चा का विषय बन कर रह गया है।