मेजा, प्रयागराज। क्षेत्र के नेवढ़िया विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइन मैन का रुपए लेने से संबंधित बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप लगाया गया कि उक्त लाइन मैन लोगों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर पहले धन उगाही करता है। उसके बाद रुपए मिलने पर बिजली व्यवस्था ठीक करता है नहीं तो पैसे नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं को परेशान करता है। मरहा गांव के समाजसेवी अजयकांत ओझा ने आरोप लगाया गया है उनके गांव का ट्रांसफार्मर फूंक गया। ऐसे में उन्होंने स्थानीय जेई को अवगत कराया। आरोप है कि लाइन मैन ज्ञान यादव ने गांव से 42 सौ रुपये की मांग की। जिसमें से 12 सौ रुपये मिले, लेकिन 3 हजार रुपए की मांग करता रहा। वहीं भड़ेवरा उरुवा निवासी विमलेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि उक्त लाइन मैन ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर चंदा वसूल कर इकट्ठा करने की मांग की। वहीं उपभोक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को शिकायती पत्र देकर उक्त लाइन मैन ज्ञान यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।