मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंगलवार की सुबह गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पवन कुमार पाठक (35) के रूप में हुई। गांव के एक मंदिर को लेकर हुए विवाद में यह घटना हुई है। मृतक इंटरलॉकिंग ब्रिक्स का कारोबार करता था। आरोपी का नाम गब्बर दुबे बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह ने बताया कि को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरसंडी में दो पक्षों के मध्य मारपीट व गोली चलने से एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फील्ड यूनिट व थाना कोतवाली देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रकरण के जांच में प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि गांव में स्थित मंदिर के दान पात्र को लेकर श्रवण पाण्डेय (30) पुत्र कृपा शंकर पाण्डेय व श्रीनरायन दूबे (50) पुत्र रामदयाल दूबे के मध्य वादविवाद हुआ। जिसमें श्रीनरायन दूबे उपरोक्त द्वारा श्रवण पाण्डेय को गोली मार हत्या कर दी गयी। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को कब्जें में लेकर पोस्मार्टम हेतु भेजवाया गया।