Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दो गांव में पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत

SV News

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जलाशय में छोड़ा

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव में इंद्रपति के कच्चे मकान में सोमवार को 10 फीट का मगरमच्छ पहुंचा। जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित अदवा जलाशय के गहरे पानी मे छोड़ दिया। रेंजर अवध नारायण मिश्र के निर्देश पर वन दरोगा अजय प्रकाश व वन्यजीव रक्षक शीतला बक्स सिंह नीटू शर्मा ने मगरमच्छ को पकड़कर अदवा जलाशय मे छोड़ दिया है। इसी प्रकार ड्रमंडगंज वनरेंज के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में सोमवार की भोर में छह फीट लंबा मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पास स्थित अदवा जलाशय में छोड़ दिया। अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती निवासी शंकर लाल कोल सुबह चार बजे बकरियों को चारा भूसा डालने के लिए उठे तो लगातार बकरियों की आवाज सुनकर आसपास टॉर्च जलाकर देखा। मड़हे के पास छह फीट लंबा मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया। शंकर लाल के शोरगुल मचाने पर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पहुंचे तो मगरमच्छ राम अनुज कोल के घर के सामने बांस की कोठी में जाकर छिप गया। ग्रामीणों के पहुंचने पर मगरमच्छ बगल में धान के खेत में घुस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनविभाग के वाचर ओमप्रकाश तिवारी, रामचंद्र तिवारी, शिशुपाल सिंह, रामधनी, अशफाक अली ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर रस्सी से बांस की लकड़ी में बांधकर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पास स्थित अदवा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad