Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मंडल के प्रत्येक जनपद की सड़क दुर्घटनाओं, सेफ्टी पॉलिसी तथा उसके अंतर्गत कराए गए एन्फोर्समेंट एवं जागरूकता संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
सर्व प्रथम जनपदों की सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत जनवरी 2024 से जून 2024 के बीच प्रयागराज में (12.01%), प्रतापगढ़ में (4.60) एवं फतेहपुर में (13.7%) सड़क दुर्घटनाओं में कमी पाई गई। परन्तु फतेहपुर में 4.4% की वृद्धि पाई गई। रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4ई में एन्फोर्समेंट के अंतर्गत प्रयागराज में जनवरी से जून 2024 के बीच क्रमशः ओवर स्पीडिंग के 173, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन के 4162, बिना सीट बेल्ट के 682, ड्रंकन ड्राइविंग के 2 तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग में 494 चालान किए गए। इसी क्रम में प्रयागराज में बिना लाइसेंस के वाहन चलाने में 225, अंडर एज ड्राइविंग में 28, स्कूली वाहन मानक के अनुरूप न पाए जाने पर 25 तथा बिना फिटनेस वाहन का संचालन कराने में 994 चालान काटे गए।
बैठक में मंडलायुक्त ने ट्रैफिक वायलेशन को रोकने के दृष्टिगत प्रवर्तन की कार्रवाई को और प्रभावी बनाने तथा लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad