Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर विशेष बैठक

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेे की, जिसमें योजना के क्रियान्वयन और प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा, विद्युत विभाग के अधिकारी, एलडीएम प्रयागराज एवं नेडा में पंजीकृत वेंडर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने योजना की सफलता और इसकी संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि यह योजना देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और नागरिकों को सस्ती एवं पर्यावरण के अनुकूल बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस योजना के तहत, नागरिकों को उनके घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपने घरों की बिजली आवश्यकताओं को स्वयं पूरा कर सकेंगे और अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेच सकेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि योजना के प्रचार-प्रसार को और अधिक तेज़ी से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
बैठक के दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी लक्ष्यों को निर्धारित किया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि योजना के लाभार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad