मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी माफी गांव में छठ पर्व के बीच मातम पसर गया। छठ घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से काफी देर बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि युवक परिवार के साथ तालाब पर छठ पर्व मनाने गया था। इस दौरान अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरा। जिसके बाद पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।