प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के नैनी थाना कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। उक्त दुर्घटना नैनी कोतवाली प्रयागराज आते समय आगरा जिले में हुई। जिससे स्टाफ सहित परिवार में गम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के अंतर्गत नैनी कोतवाली में बतौर महिला उप निरीक्षक पद पर तैनात नेहा शुक्ला का बीती देर रात नैनी आने के दौरान आगरा में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि साथी पुलिस कर्मियों और शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त है। बता दें कि श्रीमती नेहा शुक्ला अपने कर्तव्यों और पालन के लिए जानी जाती थी। उनके अचानक निधन होने से हर कोई स्तब्ध हैं। साथी पुलिसकर्मियों ने ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।