मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव/अनिल यादव)। क्षेत्र के आंधी गांव के सामने प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर गुरुवार कि सुबह तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया।
कोरांव थाना क्षेत्र के भगेसर निवासी लवकुश पुत्र मिठाई लाल आंधी में रहकर मजदूरी करता है। गुरुवार कि सुबह आँधी गाव के सामने वह प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग को पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार में जा रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर मजदूर को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस न घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भेजा। पुलिस् हादसे में संलिप्त बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
बताया जाता है कि हादसे में मजदूर का एक पैर टूट गया है। सिर व शरीर में गंभीर चोटे आई हैँ।