सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया तहसील क्षेत्र के सैदाबाद विकासखण्ड के पूरेखुदी ग्राम सभा में स्थित न्यायालय में विचाराधीन विवादित चकरोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रधान के अथक प्रयास से दोनों पक्षों में हुए समझौते के बाद 4 जनवरी से काम शुरू किया गया है।
उक्त कार्य की जानकारी देते हुए पुरेखुदी ग्रामसभा के ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि हरिश्चंद्र पाल पुत्र स्व कालीचरन पाल व श्रीपाल पुत्र स्व झरिहर पाल के बीच 2014 से ही चकरोड को लेकर काफी विवाद होता चला आ रहा था। जिसमें कई बार मारपीट की भी नौबत आ चुकी थी। दोनों परिवारों के बीच काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
जानकारी के मुताबिक उक्त मामले का विवाद न्यायालय में विचाराधीन था। ग्राम प्रधान सुनील कुमार के अथक प्रयासों से दोनो परिवारों के बीच आपसी समझौता के बीच चकरोड का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया।