Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दुबई में होगा 10 भारतीय खिलाड़ियों का ‘डेब्यू’, सालभर के भीतर आएगी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी!

sv news


नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई की उड़ान भर चुकी है। टूर्नामेंट का श्रीगणेश 19 फरवरी से होगा तो वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगी। पहले मैच में भारतीय टीम का सामना पड़ोसी मुल्‍क बांग्‍लादेश से होगा। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग देखने को मिलेगी।

चौंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबाजी पाकिस्‍तान को सौंपी गई थी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं की। ऐसे में यह इवेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुंबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। वहीं अन्‍य मैच पाकिस्‍तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

5 भारतीय प्‍लेयर ही खेले चौंपियंस ट्रॉफी

चौंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। इसके बाद आईसीसी ने इसे बंद करने का फैसला लिया था। लंबे समय बाद फिर से यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है ऐसे में कम ही भारतीय प्‍लेयर्स को इसमें खेलने का अनुभव है। भारतीय स्‍क्वॉड में शामिल 15 में से केवल 5 प्‍लेयर ऐसे हैं जिन्‍होंने अपने करियर में चौंपियंस ट्रॉफी खेली हैं।

चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चौंपियंस ट्रॉफी 2017 वाले 5 प्‍लेयर्स हैं। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। बता दें कि चौंपियंस ट्रॉफी 2017 में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्‍तान थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि 10 भारतीय खिलाड़ियों का चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में डेब्‍यू होगा।

दुबई की पिच पर वनडे खेलने का अनुभव

इतना ही नहीं दुबई में भी 10 भारतीय खिलाड़ियों का वनडे डेब्‍यू होने जा रहा है। दरअसल, चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में केवल 5 ही प्‍लेयस ऐसे हैं जिन्‍होंने दुबई के मैदान पर वनडे खेला है। इसमें कप्‍तान रोहित शर्मा (5) के अलावा केएल राहुल (1), हार्दिक पांड्या (1), कुलदीप यादव (6) और रवींद्र जडेजा (4) शामिल हैं। कुलदीप यादव के पास दुबई में सबसे ज्‍यादा वनडे खेलने का अनुभव है।

भारतीय टीम का दुबई में प्रदर्शन

दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्‍छा है।

टीम इंडिया दुबई के मैदान पर अब तक कोई वनडे मैच नहीं हारी है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने 5 मुकाबले जीते हैं।

साथ ही इस मैदान पर 1 मुकाबला टाई पर समाप्‍त हुआ है।

चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारत ने जून 2024 में वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में आयोजित टी20 विश्‍व कप जीता था। अब अगर रोहित भारत को चौंपियंस ट्रॉफी 2025 जिता देते हैं तो 9 महीने के भीतर भारत की यह दूसरी आईसीसी ट्रॉफी होगी। इसी के साथ रोहित 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्‍तान होंगे। सबसे पहले यह काम महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। धोनी की कप्‍तानी में भारत ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad