प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। महाकुंभ के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को संगम पहुंचाने के बदले उनसे मोटी रकम वसूली करने वाले बाइकर्स गैंग पर निगाहें पुलिस की काफी दिनों से लगी थी। बुधवार को आखिर बाइकर्स गैंग के लगभग 15 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
एयरपोर्ट थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइकर्स गैंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने सभी आरोपी बाइकर्स को हिरासत में लेकर उनकी बाइक जब्त कर ली हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
मनमानी रकम वसूल रहे थे बाइकर्स जांच में सामने आया कि ये बाइकर्स श्रद्धालुओं की अनभिज्ञता का फायदा उठा रहे थे। जब श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग में रोका जाता था, तो ये बाइकर्स उन्हें महाकुंभ तक पहुंचाने का प्रस्ताव देकर मनमानी रकम वसूल रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य बाइकर्स गैंग में हड़कंप मच गया है। इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया है ताकि वे ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।