कुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। पवित्र त्रिवेणी में अमृतपान की लालसा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट में अगले तीन हफ्ते तक नो-रूम है। अभी महाकुंभ के समापन में 13 दिन व एक स्नान पर्व शेष है।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि माघी पूर्णिमा स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं होने वाली है। माघी पूर्णिमा पर बुधवार को लगभग 2 करोड़ चार लाख श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इससे कुल संख्या 48.29 करोड़ पहुंच गई है।
गुरुवार को यह आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो सकता है। पावन संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब काफी ऊंचाई पर पहुंच गया है। सरकार की ओर से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था, जिससे कहीं ज्यादा बढ़कर श्रद्धालु आ चुके हैं।