सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया क्षेत्र के दुलापुर सीताराम चौराहे के समीप बीच सड़क पर एक भयानक गड्ढा बना हुआ है जिसके लिए यह कहां बिल्कुल भी गलत नहीं है कि यह गड्ढा दुर्घटनाओं को दावत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।
बता दें कि दुलापुर सीताराम चौराहे के समीप का यह गड्ढा इंटरलॉकिंग रोड पर दो साल से अधिक समय से बना हुआ है जिसपर ना ही विभाग की नजर पड़ रही है और न ही हंडिया प्रशासन की। बीते दिन देर रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति बारात से लौटा हुआ था जो इस क्षेत्र में नया थे गड्ढे से परिचित नहीं था अचानक गड्ढे के आगोश में आकर गिर पड़ा । स्थानीय लोगो के द्वारा पता चला कि आए दिन यह लोग गिरते ही रहते हैं।