Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संतों को भोज, जरूरतमंदों को दिए कंबल, संतों व श्रद्धालुओं के लिए चल रहा विशाल भंडारा

sv news

कुम्भनगर (राजेश सिंह)। प्रयागराज के महाकुंभ में बड़ी संख्या में शिविरों में लोग भंडारे चला रहे हैं। संकट मोचन सेना पंजाब प्रांत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष व मां सीता रसोई की मनप्रीत कौर महाकुंभ मेला क्षेत्र में संत, महात्माओं व स्नानार्थियों के शिविर में विशाल भंडारा और श्रद्धालुओं में कंबल वितरण किया। कई शिविरों में भंडारा चलवाया और हजारों लोगों को खाना खिलाया। मनप्रीत कौर ने किन्नर अखाड़ा की आचार्य उन्होंने संतों की सेवा और आसपास के शिविरों में कंबल वितरण किया।

वह अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज के हरिश्चंद्र मार्ग पर लगे चरखी दादरी आश्रम के शिविर में गयीं और उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने कहा, कहा कि अगर इसी तरह से अन्य‌ समाज सेवी करने लगे तो अन्नक्षेत्र की समस्या खत्म होगी और श्रद्धालुओं को खाना सुविधा पूर्वक मिलेगी।

26 फरवरी तक चलता रहेगा भंडारा

मनप्रीत कौर ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र में महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी तक उनकी ओर से विशाल भंडारा चलता रहेगा जिसमें बड़ी संख्या में संत और श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि नासिक, उज्जैन और हरिद्वार कुंभ के दौरान संस्था की ओर से विशाल अन्नक्षेत्र माहभर चलता रहेगा इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad