रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिका के कुछ सांसदों ने आगाह किया है कि चीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रभावित करने के लिए अरबपति एलन मस्क का इस्तेमाल कर सकता है। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की चीन मामलों की समिति के रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सदस्यों ने यह चेतावनी दी है।
सांसदों ने चीन को लेकर कही ये बात
इन सांसदों ने मंगलवार को कहा कि चीन अमेरिकी नीतियों को अपने पक्ष में कराने के लिए मस्क के साथ दबाव बनाने का प्रयास कर सकता है। अमेरिका को इस तरह के प्रयासों का मुकाबला करना चाहिए।
समिति के अध्यक्ष रिपब्लिकन जान मूलनार और डेमोक्रेटिक सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि उनका मानना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी मस्क समेत उन अमेरिकी उद्योगपतियों का इस्तेमाल करना चाहती है, जिनका चीन में कारोबारी हित हैं। वह वाशिंगटन के साथ अपने उद्देश्यों को साधने के लिए ऐसा कर सकती है।
मूलेनार से चीन को लेकर पूछा गया सवाल
वाशिंगटन में ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन थिंकटैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मूलेनार ने कहा कि एलन मस्क के प्रश्न पर, मेरा मानना है कि सीसीपी किसी भी अवसर का लाभ उठाने का प्रयास करेगी। जब मूलेनार से पूछा गया कि क्या कांग्रेस की भूमिका बीजिंग को मस्क के माध्यम से व्हाइट हाउस के साथ बातचीत करने से रोकने में है, तो उन्होंने कहा, ष्क्या लोग इस बात की तलाश करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका रास्ता चीन की नीति को प्रभावित न करे? मेरा मानना है कि ऐसा ही है।
व्हाइट हाउस की तरफ से कोई बयान नहीं आया
अमेरिकी सांसदों की इस चेतावनी पर अभी तक मस्क और व्हाइट हाउस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया है। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और 2024 के चुनाव में ट्रंप के सबसे बड़े दानदाताओं में से एक मस्क राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे करीबी व्हाइट हाउस सलाहकारों में से एक बन गए हैं।
ट्रंप ने चीन पर लगा दिया है 10 फीसदी टैरिफ
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ की घोषणा की है, अमेरिका में चीनी निवेश पर अधिक प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है। बता दें कि अरबपति एलन मस्क का वर्षों से राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ संपर्क रहा है।