कुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। सियासत के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, रामू द्विवेदी, विधायक सुशील सिंह, अभय सिंह समेत बिहार के कई बाहुबलियों ने भी संगम में डुबकी लगाई। माफिया अतीक के खात्मे के बाद पहली बार महाकुंभ अतीक गैंग के गुंडों से मुक्त हुआ है। सीएम योगी के प्रयासों का हर कोई मुरीद है। वह महाकुंभ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहता है।
सभी ने महाकुंभ का हिस्सा बनकर खुद को धन्य माना। दबंग और बाहुबली कहे जाने वाले लोग भी संगम पर पुण्य कमाने चले आ रहे हैं। बाहुबली कहे जाने वाले यह लोग सफेदपोश हो चुके हैं। एक बाहुबली तो हेलिकॉप्टर से आए, कई के प्रोटोकॉल का वीडियो वायरल हो गया। इनकी गाड़ियों का काफिला पांटून पुल से गुजरा तो श्रद्धालु देखकर हैरान हो गए।
सियासत के बाहुबली लाव-लश्कर के साथ वीआईपी प्रोटोकॉल में आए तो उन्होंने साधु-संतों के शिविर में जाकर उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फोटो भी खिंचवाई, सभी ने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। महाकुंभ में जनता भले ही जाम से परेशान है, उनकी गाड़ियां दस किमी. दूर रोक दी जा रही हैं, लेकिन बाहुबलियों की गाड़ियां किसी ने नहीं रोकी।