Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डब्ल्यूपीएल में हुआ पहला सुपर ओवर, रोमांचक मैच में यूपी ने आरसीबी को दी करारी शिकस्त

sv news

नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार को यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकबाले में रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु को सुपर ओवर में हरा दिया। ये इस लीग का पहला सुपर ओवर था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 180 रन बनाए। यूपी की टीम भी 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 180 रन बना सकी। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें यूपी ने बाजी मारी।

सुपर ओवर में यूपी की टीम ने पहले बैटिंग की और एक विकेट खोकर आठ रन बनाए। आरसीबी की टीम चार रन ही बना सकी और मैच हार गई। इसी के साथ एलिसा पैरी की 56 गेंदों पर नाबाद 90 रनों की शानदार पारी पर पानी फिर गया। यूपी को मैच टाई कराने में मदद की सोफी एक्लेस्टन ने, जिन्होंने 19 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली।

सोफी ने विषम परिस्थितियों में बल्ले से तूफानी पारी खेलने के बाद सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की जिससे यूपी ने वापसी करते हुए आरसीबी को हरा दिया। डब्ल्यूपीएल के पहले सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने चिनेले हेनरी (04) का विकेट गंवाकर किम गार्थ के ओवर में एक विकेट पर आठ रन बनाए।

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष इसके जवाब में एकलस्टोन के ओवर में चार रन ही बना सकीं जिससे उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सुपर ओवर से पहले का हाल

आरसीबी के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी ने सोफी एकलस्टोन के चार छक्के और एक चौके की मददसे खेली गई तूफानी पारी और श्वेता सहरावत (31) की पारियों की बदौलत 11वें ओवर में 93 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबले को टाई करके सुपर ओवर में खींचा। एकलस्टोन पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुईं।

आरसीबी ने इससे पहले एलिस पैरी की 56 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों से खेली नाबाद 90 रन की पारी और डैनी व्याट जाज (57 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad