यूपी वॉरियर्स की जीत में चिनेले हेनरी और ग्रेस हैरिस चमकी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूपी वॉरियर्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा मुकाबले में 33 रन से पटखनी देकर मौजूदा सीजन में अपनी जीत का खाता खोला। यूपी वॉरियर्स ने इस जीत को अपने लिए बेहद खास और यादगार बनाया।
चिनेले हेनरी (62) ने टूर्नामेंट के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी। वहीं, ग्रेस हैरिस ने मौजूदा सीजन की पहली हैटट्रिक पूरी की। ग्रेस के अलावा क्रांति गौड़ ने चार विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध नौ विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 144 रन पर सिमट गई। इस दौरान ग्रेस हैरिस ने जहां इस सत्र की पहली हैटट्रिक समेत चार विकेट लिए, क्रांति गौड़ ने भी इतने ही विकेट अपने नाम किया।
यूपी वारियर्स की टीम के लिए यह सत्र की पहली जीत है। तीसरा मैच खेल रही यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 84 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद एलिसा हीली की जगह टीम में शामिल हुईं चिनेले हेनरी ने केवल 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर मैच में टीम की वापसी करा दी। इसके साथ ही उन्होंने 2023 में शेफाली वर्मा और डंकली की सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
हेनरी की रिकॉर्ड पारी
बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यूपी वॉरियर्स की चिनेले हेनरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल इतिहास का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक जमाया। उन्होंने 18 गेंदों में दो चौके और सात छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह डब्ल्यूपीएल में हेनरी का पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने भारत की शैफाली वर्मा और सोफिया डंकली के रिकॉर्ड की बराबरी की।
डब्ल्यूपीएल में सबसे तेज अर्धशतक
चिनेले हेनरी - 18 गेंदें बनाम डीसी, 2025
सोफिया डंकली - 18 गेंदें बनाम आरसीबी, 2023
शैफाली वर्मा - 18 गेंदें बनाम जीजी, 2023
बता दें कि हेनरी ने मैच में 23 गेंदों में दो चौके और 8 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। जेस जोनासेन ने रॉड्रिग्स के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। हेनरी की पारी की मदद से यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए।
ग्रेस हैरिस की हैट्रिक
यूपी वॉरियर्स की ग्रेस हैरिस ने फिर हैटट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह डब्ल्यूपीएल इतिहास में हैटट्रिक लेने वाली इसी वोंग और दीप्ति शर्मा के बाद तीसरी गेंदबाज बनी। हैरिस ने दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में अपनी हैटट्रिक पूरी की। उन्होंने निक्की प्रसाद, अरुंधती रेड्डी और श्वेता सहरावत को अपना शिकार बनाया। हैरिस ने मैच में 2.3 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट झटके।
डब्ल्यूपीएल इतिहास में हैटट्रिक लेने वाली गेंदबाज
इसी वोंग - मुंबई बनाम यूपी, 2023
दीप्ति शर्मा - यूपी बनाम दिल्ली, 2024
ग्रेस हैरिस - यूपी बनाम दिल्ली, 2025