Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महंगे गाड़ियां से लेकर तक आलीशान घर, कितनी संपत्ति के मालिक हैं मिस्टर 360 डिग्री

sv news

 नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए रिटायरमेंट से पहले तक क्रिकेट खेला। मौजूदा समय में वह क्रिकेट फैंस को अपनी कमेंट्री के जरिए और ब्रॉडकास्टर की तरह यूट्यूब चौनल पर अपनी राय से एंटरटेन करते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

एबी डिविलियर्स की पर्सनल जानकारी 

पूरा नाम- अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स

जन्मदिन- 17 फरवरी 1984

उम्र- 41 साल

जन्म कहां हुआ- प्रिटोरिया, साउथ अफ्रीका

हाईट- 5फीट 10 इंच

पढ़ाई- 12वीं क्लास (प्रिटोरिया के अफ्रिकान्स होर सेनस्कूल में पढ़ाई की)

माता-पिता-मिली डिविलियर्स/ अब्राहिम डिविलियर्स

पत्नी-डेनिएल डिविलियर्स

बच्चे- दो बेटे और एक बेटी है

क्रिकेट करियर

एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में डेब्यू साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने टेस्ट में अपना आखिरी मैच 2018 में खेला। आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 114 टेस्ट मैच खेलते हुए 8765 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल रहे। वनडे में उन्होंने 228 मैच खेलते हुए 9577 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 78 मैच में 1672 रन निकले।

एबी डिविलियर्स की नेटवर्थ 

एबी डिविलियर्स की नेटवर्थ करीब 205 करोड़ रुपये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्हें शुरुआत में 1.4 करोड़ रुपये मिलते थे। साल 2011 में उन्होंने दिल्ली की टीम ने रिलीज कर दिया था और आरसीबी ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्हें साउथ अफ्रीका की टीम के लिए मैच खेलने के लिए $3 मिलियन सालाना सैलरी मिलती और आईपीएल से उन्होंने खूब पैसा कमाया।

ब्रांड एंडोर्समेंट से डिविलियर्स कमाते हैं मोटा पैसा

8.2 करोड़ रुपये के आस-पास उन्हें फेमस ब्रांड (ऑडी, पूमा, मिंत्रा आदि) के जरिए पैसे मिलते थे। इसके अलावा, एबी डिविलियर्स फैशन ब्रांड श्रॉग्नश् और टाटा मोटर्स का भी प्रचार करते हैं। 2021 में, श्मिस्टर 360श् को श्लास्ट मैन स्टैंड्सश् के चेहरे के रूप में चुना गया था, जो दुनिया की सबसे पुरानी शौकिया क्रिकेट लीग है, जिसमें 2 घंटे, आठ-तरफा टी20 मैच होता है।

आलीशान घर में रहते हैं एबी डिविलियर्स

एबीडी के पास 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की निजी संपत्ति है। उनके पास डरबन के मशहूर इलाके में एक घर है जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है। मिस्टर 360 ने साल 2012 में घर खरीदा था जिसमें कई बेडरूम, एक बड़ा जिम और एक बड़ा बगीचा है जिसे उन्होंने लॉकडाउन के समय एक मिनी-गोल्फ कोर्स में बदलने की कोशिश की थी।

एबी डिविलियर्स की पत्नी का नाम क्या हैं?

एबी डिविलियर्स की पत्नी का नाम डेनिएल डिविलियर्स हैं।

महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं डिविलियर्स

एबी कारों का बहुत बड़ा शौकीन है और उसके पास कुछ सबसे कीमती चार-पहिया कारें हैं जिन्हें कोई भी देख सकता है। उनके पास 89.9 लाख रुपये की कीमत वाली ऑडी क्यू7 और 95.9 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू एक्स5 है। उनके कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज ए-क्लास (आईएनआर43.58 लाख), बीएमडब्ल्यू एक्स5 (95.9 लाख), और लेक्सस (1.09 करोड़) भी हैं। उनके गैराज में मौजूद सबसे महंगी कार लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी है, जिसकी कीमत 4.38 करोड़ रुपये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad