नई दिल्ली। राजस्थान किंग्स ने लीजेंड 90 लीग के 12वें मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिग बॉयज उन्नीकारी को 39 रनों से करारी शिकस्त दी। बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ राजस्थान किंग्स प्लेऑफ में मजबूत दावेदारी के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
राजस्थान किंग्स की दमदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल मस्टर्ड (38) और असद पठान (22) की जोड़ी ने तेज़तर्रार 55 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद गौरव तोमर के 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन और कप्तान फैज़ फ़ज़ल के 26 गेंदों में अविजित 54 रनों ने राजस्थान किंग्स को 197 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
बिग बॉयज़ की लगातार चौथी हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिग बॉयज उन्नीकारी की शुरुआत काफी खराब रही और पहली बॉल का सामना करने आए सौरभ तिवारी को अंकित राजपूत ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि नमन शर्मा (53 रन, 22 गेंद ) और रॉबिन बिस्ट (43 रन, 25 गेंद ) ने कोशिश जरूर करी, लेकिन मध्यक्रम का साथ न मिलने से टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
गौरव तोमर का ऑलराउंड जलवा
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गौरव ने 3 अहम विकेट झटककर उन्नीकारी की रन चेज को पूरी तरह पटरी से उतार दिया। इसके अलावा असद पठान ने 2 विकेट, जबकि अनिकेत राजपूत, मनप्रीत गोनी और शादाब जकाती ने 1-1 विकेट लिया।