नई दिल्ली। बुमराह अगले दो-तीन दिनों तक यहां रहेंगे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के विशेषज्ञ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। बुमराह का चौंपियंस ट्रॉफी में शामिल होना स्कैन की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौंपियंस ट्रॉफी से पहले रविवार को बंगलुरू पहुंचे हैं। बुमराह पिछले कुछ समय से चोट से परेशान चल रहे हैं और उनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की निगरानी में स्कैन किया जाएगा। बुमराह का नाम 19 फरवरी से होने वाली चौंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल है, लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
दो-तीन तक एनसीए में रह सकते हैं बुमराह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह अगले दो-तीन दिनों तक यहां रहेंगे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के विशेषज्ञ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। बुमराह का चौंपियंस ट्रॉफी में शामिल होना स्कैन की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। बुमराह को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच के दौरान पीठ में जकड़न की समस्या थी, जिस कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे।
फिटनेस पर निर्भर बुमराह का चौंपियंस ट्रॉफी खेलना
पिछले महीने चौंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करते समय अगरकर ने बताया था कि बुमराह को पांच सप्ताह तक लोड लेने के लिए मना किया गया है और उन्हें इस तेज गेंदबाज के बारे में स्पष्टता फरवरी के शुरुआत में पता चलेगी। चौंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन का समय शेष नहीं है, ऐसे में चयनकर्ताओं को जल्द ही इस बारे में फैसला लेना होगा। बुमराह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को चुना गया है, अगर बुमराह फिट नहीं हो सके तो हर्षित के टीम में शामिल होने की चर्चा भी चल रही है।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने चौंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां शुरू कर दी है। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले उसे छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले नागपुर में तैयारी शिविर रखा गया है। सीरीज के बाद भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई रवाना होगी। भारत को अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलने हैं।