Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ: एक लाख से गिरकर पहुंची 11 हजार रुपए फ्लाइट टिकट की कीमत

 

sv News

प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से मौनी अमावस्या पर एक लाख पार हो चुका विमानों का किराया आसमान से नीचे उतर आया है, लेकिन अभी भी सामान्य आदमियों की सामर्थ्य से बाहर है।

चेन्नई से प्रयागराज का किराया अब 39 हजार और वापसी का 16 हजार रुपये है। किराया घटा तो लेकिन अपने वास्तविक और औसत किराये के आसपास अभी नहीं पहुंचा है। अब मुंबई से प्रयागराज का किराया 21 हजार और प्रयागराज से वापसी की उड़ान 11 हजार रुपये में उपलब्ध है।

मुंबई से प्रयागराज का किराया सामान्य दिनों में छह हजार के आस-पास ही रहता है। वर्तमान में यह तीन गुना अभी भी महंगा है। मौनी अमावस्या से पूर्व यह 50 हजार का आंकड़ा पार कर गया था। छह फरवरी को दिल्ली से 13 हजार है, बेंगलुरु से 39 हजार, हैदराबाद से 40 हजार किराया है। यह क्रम अन्य शहरों की उड़ानों का भी है।

कहां से कहां तक-किराया

चेन्नई-प्रयागराज-39,644

प्रयागराज- चेन्नई-16,138

अहमदाबाद-प्रयागराज-37,867

प्रयागराज-अहमदाबाद-17,240

मुंबई-प्रयागराज - 24,576

प्रयागराज-मुंबई- 10,057

बेंगलुरु-प्रयागराज-39,827

प्रयागराज-बेंगलुरु-14,919

दिल्ली-प्रयागराज-13,094

प्रयागराज-दिल्ली-9,689

गुवाहाटी-प्रयागराज-11,191

प्रयागराज-गुवाहाटी-11,501

चेन्नई-प्रयागराज - 39,644

प्रयागराज-चेन्नई-16,138

कोलकाता-प्रयागराज-16,727

प्रयागराज-कोलकाता-9,112

हैदराबाद-प्रयागराज - 5,428

प्रयागराज-हैदराबाद-12,892

पुणे-प्रयागराज-28,152

प्रयागराज-पुणे-16,019

कहां के लिए मिल रहीं फ्लाइट

प्रयागराज एयरपोर्ट से 27 शहरों के लिए बुकिंग हो रही है। इनमें से सीधी उड़ानों के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट भी हैं। स्पाइस जेट, एयर इंडिया, अकासा एयर, इंडिगो, एलाइंस एयर यहां से उड़ाने उपलब्ध करा रही है।

इसमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, जयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, कोलकाता, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर आदि के लिए विमान सुविधा उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad