प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से मौनी अमावस्या पर एक लाख पार हो चुका विमानों का किराया आसमान से नीचे उतर आया है, लेकिन अभी भी सामान्य आदमियों की सामर्थ्य से बाहर है।
चेन्नई से प्रयागराज का किराया अब 39 हजार और वापसी का 16 हजार रुपये है। किराया घटा तो लेकिन अपने वास्तविक और औसत किराये के आसपास अभी नहीं पहुंचा है। अब मुंबई से प्रयागराज का किराया 21 हजार और प्रयागराज से वापसी की उड़ान 11 हजार रुपये में उपलब्ध है।
मुंबई से प्रयागराज का किराया सामान्य दिनों में छह हजार के आस-पास ही रहता है। वर्तमान में यह तीन गुना अभी भी महंगा है। मौनी अमावस्या से पूर्व यह 50 हजार का आंकड़ा पार कर गया था। छह फरवरी को दिल्ली से 13 हजार है, बेंगलुरु से 39 हजार, हैदराबाद से 40 हजार किराया है। यह क्रम अन्य शहरों की उड़ानों का भी है।
कहां से कहां तक-किराया
चेन्नई-प्रयागराज-39,644
प्रयागराज- चेन्नई-16,138
अहमदाबाद-प्रयागराज-37,867
प्रयागराज-अहमदाबाद-17,240
मुंबई-प्रयागराज - 24,576
प्रयागराज-मुंबई- 10,057
बेंगलुरु-प्रयागराज-39,827
प्रयागराज-बेंगलुरु-14,919
दिल्ली-प्रयागराज-13,094
प्रयागराज-दिल्ली-9,689
गुवाहाटी-प्रयागराज-11,191
प्रयागराज-गुवाहाटी-11,501
चेन्नई-प्रयागराज - 39,644
प्रयागराज-चेन्नई-16,138
कोलकाता-प्रयागराज-16,727
प्रयागराज-कोलकाता-9,112
हैदराबाद-प्रयागराज - 5,428
प्रयागराज-हैदराबाद-12,892
पुणे-प्रयागराज-28,152
प्रयागराज-पुणे-16,019
कहां के लिए मिल रहीं फ्लाइट
प्रयागराज एयरपोर्ट से 27 शहरों के लिए बुकिंग हो रही है। इनमें से सीधी उड़ानों के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट भी हैं। स्पाइस जेट, एयर इंडिया, अकासा एयर, इंडिगो, एलाइंस एयर यहां से उड़ाने उपलब्ध करा रही है।
इसमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, जयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, कोलकाता, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर आदि के लिए विमान सुविधा उपलब्ध है।