Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेले के 32वें दिन शहर में जाम से मिला लोगों को राहत, कई प्वाइंट से बाहरी वाहनों को भी मिला प्रवेश

sv news

कुंभ नगर (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ के दौरान लगने वाले भीषण जाम से शहरवासियों को बृहस्पतिवार को राहत मिल गई। मेला शुरू होने के 32वें दिन शहर में आम दिनों की तरह यातायात सुगमता से चलता रहा।

महाकुंभ के दौरान लगने वाले भीषण जाम से शहरवासियों को बृहस्पतिवार को राहत मिल गई। मेला शुरू होने के 32वें दिन शहर में आम दिनों की तरह यातायात सुगमता से चलता रहा। मेला शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब सड़कों पर जाम की स्थिति न के बराबर रही। जबकि बाहरी नंबर के गाड़ियों को भी प्रवेश दिया गया था।माघी पूर्णिमा स्नान के बाद से अधिकतर कल्पवासियों का वापस जाना शुरू हो गया है।

मेले में श्रद्धालुओं के कम होने पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर लगे बैरिकेडिंग कम कर दिया। इस कारण सुबह नौ बजे से ही शहर की सड़कों पर रोजाना के मुकाबले गाड़ियों का कम लोड दिखा। इससे शहरी और श्रद्धालुओं को जाम से जूझना नहीं पड़ा। मेडिकल चौराहा, बालसन, सिविल लाइंस, सोहबतिया बाग, तेलियरगंज, फाफामऊ, लेप्रोसी, जानसेनगंज, सीएमपी, अलोपी बाग समेत अन्य जगहों पर जाम की स्थिति सामान्य रही। मुख्य वजह श्रद्धालुओं का मेले से वापस लौटना और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल न होना है।

कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को नेहरू पार्क तक आने दिया गया। यहां पर लोड कम होने पर कई गाड़ियों को शहर में प्रवेश दिया गया। लखनऊ से आने वाले वाहन फाफामऊ में रोके गए, लेकिन यहां भी स्थिति सामान्य रही। इसकी वजह से बीच-बीच में गाड़ियों को प्रवेश दिया गया। वाराणसी रूट से प्रयागराज आने वाले वाहनों को अंदावा और चुंगी नंबर-17 में वाहनों की पार्किंग कराई गई। रीवां रूट से आने वाले वाहनों का भी यही हाल रहा। अधिकतर गाड़ियों को शहर में प्रवेश दिया गया।

आवश्यक उपयोग के वस्तुओं के वाहनों की खुली नो-इंट्री

महाकुंभ मेले के दौरान शहर में आने वाले आवश्यक उपयोग के वस्तुओं के वाहनों के लिए बृहस्पतिवार रात 10 बजे से नो-इंट्री हटाई गई। यातायात प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सिर्फ उन्हीं वाहनों को छूट गई है, जिसमें आवश्यक उपयोग के वस्तुएं उपलब्ध है और इनकी शहर में सप्लाई होनी है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए पहले जैसे ही व्यवस्था बनी रहेगी। सिर्फ तय जगहों पर ही श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। वाहनों का लोड कम होने पर शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad