Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पाकिस्‍तान के पास भारत से हारने के बावजूद सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने का मौका, जानें कैसे?

sv news

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान की टीम चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुरा समय देख रही है। मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के बाद रविवार को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से शिकस्‍त‍ मिली।

पाकिस्‍तान को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर भारत के हाथों 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की करारी शिकस्‍त मिली। लगातार दूसरी हार के साथ चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान ग्रुप-ए में आखिरी स्‍थान पर खिसक गया है। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गई है। मगर अब भी रिजवान ब्रिगेड के पास अंतिम चार में पहुंचने का मौका है।

पाकिस्‍तान का खराब प्रदर्शन

याद दिला दें कि 19 फरवरी को चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। भारत के खिलाफ दुबई में पहले बल्‍लेबाजी करने वाली पाकिस्‍तानी टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने विराट कोहली (100’) के 51वें शतक के दम पर 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

पाकिस्‍तान को क्‍या करना होगा

गत चौंपियन पाकिस्‍तान के चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर ना के बराबर है। मगर अगर करिश्‍मा हो जाए तो वह अंतिम-4 में जगह बना सकता है। इसके लिए रिजवान सेना को कुछ बातों का खास ख्‍याल रखना होगा। वैसे, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें पाकिस्‍तान के हाथों में बिलकुल नहीं है। उसे अन्‍य मैचों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

पाकिस्‍तान का पूरा ध्‍यान सोमवार को बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में होने वाले मैच पर रहेगा। पाकिस्‍तान दुआ करेगा कि बांग्‍लादेश की टीम न्‍यूजीलैंड को हरा दे। अगर बांग्‍ला शेर हारे तो पाकिस्‍तान आधिकारिक रूप से चौंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगा। ग्रुप-ए से भारत और न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।

हालांकि, अगर बांग्‍लादेश ने न्‍यूजीलैंड को हरा दिया तो पाकिस्‍तान को गुरुवार को बांग्‍लादेश को विशाल अंतर से हराना होगा। फिर पाकिस्‍तान 2 मार्च को होने वाले मुकाबले पर भी नजर रखेगा और चाहेगा कि भारतीय टीम कीवी को मात दे। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्‍तान के पास बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन जाएगा।

इन बातों का रखना होगा ख्‍याल

ऐसा इसलिए क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के दो-दो अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट वाली टीम आगे बढ़ेगी।

24 फरवरी रू बांग्‍लादेश रावलपिंडी में न्‍यूजीलैंड को हरा दे।

27 फरवरी रू पाकिस्‍तान रावलपिंडी में बांग्‍लादेश को हरा दे।

2 मार्च रू भारतीय टीम दुबई में न्‍यूजीलैंड को पटखनी दे। इसके अलावा पाकिस्‍तान को अपना आखिरी मैच विशाल अंतर से जीतना होगा ताकि उसका नेट रन रेट अन्‍य दो टीमों (बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड) से बेहतर हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad