नई दिल्ली। पाकिस्तान आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कराची के नेशनल स्टेडियम में चौंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के झंडे थे, लेकिन भारत का तिरंगा नहीं था। इसके बाद पाकिस्तान की जमकर आलोचना हुआ और उसे खरी-खोटी सुनाई गई। सोशल मीडिया पर घिरने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब सफाई पेश की है।
भारत ने चौंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसी कारण टीम इंडिया के मैच दुबई में रखे गए हैं। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो भी ये मैच दुबई में खेला जाएगा नहीं तो फिर पाकिस्तान में। ऐसे में कई लोगों ने ऐसा अंदाजा लगाया कि इसी कारण भारत का झंड़ा नहीं लगाया गया।
पीसीबी की सफाई
पीसीबी ने अपनी सफाई में आईसीसी की बात कही है। उन्होंने कहा कि आईसीसी ने सलाह दी थी कि मैच वाले दिन सिर्फ चार ही देशों के झंड़े होंगे। पीसीबी ने बयान में कहा, ष्आईसीसी ने सलाह दी थी कि चौंपियंस ट्रॉफी-2025 के मैचों में सिर्फ चार ही झंड़े होंगे। एक आईसीसी का, एक मेजबान देश का और बाकी दो उन देशों के जिनके बीच मैच खेला जा रहा है। हालांकि, पीसीबी की सफाई समझ से परे हैं क्योंकि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बाकी सभी टीमों के झंडे हैं सिवाए भारत के। वीडियो में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका के झंडे तो साफ दिखाई दे रहे हैं।
भारत-पाक मैच पर नजरें
पाकिस्तान चौंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होने के साथ-साथ मौजूदा विजेता भी है। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2017 में खेली गई चौंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। टीम इंडिया इस बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी। इस बार एक बार फिर उसके रास्ते में पाकिस्तान आएगा। भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई में होना है। पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं। इस मैच में भारत अपनी हार का बदला लेना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान आईसीसी इवेंट्स में भारत के खिलाफ अपने आंकड़ों को सुधारना चाहेगा।