पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और उन्हें भारत का महान मित्र बताकर उनकी प्रशंसा की। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलने की खुशी जताई।उन्होंने यह भी कहा कि सुनक का भारत के प्रति स्नेह और सहयोग की भावना हमेशा मजबूत रही है और दोनों देशों के रिश्तों में यह मुलाकात एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऋषि सुनक से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नए रास्तों पर चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने अपनी इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा कि इस बैठक में दोनों नेताओं ने वित्तीय सहयोग को बढ़ावा देने के संभावित उपायों पर विचार किया। मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान जी7 एजेंडे के तहत ग्लोबल साउथ (विकसित देशों) के लिए साझा हितों पर चर्चा की और राष्ट्रमंडल के माध्यम से इन मुद्दों को आगे बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया। इससे पहले सुनक परिवार के साथ 15 फरवरी को ताजमहल का दीदार किया था। सुनक ने 17 फरवरी को दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-ब्रिटेन रिश्तों को मजबूत करने में सुनक के निरंतर समर्थन की सराहना की।
सुनक ने परिवार के साथ किया संसद भवन का दौरा
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ मंगलवार को संसद भवन पहुंचे। उनके साथ राज्यसभा सदस्य और उनकी सास सुधा मूर्ति, पत्नी अक्षता और बच्चों थे। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने संसद भवन परिसर में उनका स्वागत किया। इस दौरान सुनक ने परिवार के साथ संसद भवन परिसर का भ्रमण किया और इसकी वास्तुकला को बारीकी से देखा। इस दौरान वह उत्साहित नजर आए। सुनक ने संसद भवन की गैलरी, चौंबर और संविधान की प्रति को भी देखा।