नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और उप-कप्तान शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चौंपियंस ट्रॉफी-2025 में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को बेहतरीन पारी खेली और शतक जमाया। इसी के साथ गिल ने एक स्पेशल चौका मार दिया है।
बांग्लादेश ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में किसी तरह 228 रनों के स्कोर बनाया। भारत ने ये टारगेट 46.3 ओवरों में हासिल कर लिया। इसमें गिल की शानदार पारी का अहम रोल रहा जिन्होंने शुरू से लेकर अंत तक विकेट पर पैर जमाए।
गिल का स्पेशल ‘चौका’
गिल ने इसी के साथ स्पेशल चौका मार दिया। ये वनडे में लगातार चौथा मौका है जब गिल ने 50 प्लस का स्कोर किया है। इससे पहले गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में ये दो मैचों में अर्धशतक और एक में शतक जमाया था। गिल ने नागपुर में खेले गए मैच में नाबाद 87 रन बनाए थे। वहीं कटक में गिल ने 60 रनों की पारी खेली थी। अहमदाबाद में उन्होंने 112 रनों की पारी खेली। अब चौंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने एक और 50 से ज्यादा का स्कोर कर दिया।
ये गिल का आईसीसी इवेंट्स में पहला शतक भी है। इससे पहले वह ये काम नहीं कर पाए थे। अपने करियर में पहली बार उन्होंने ये काम किया है। ये गिल का वनडे में आठवां शतक है। गिल के साथ राहुल ने भी अंत में शानदार पारी खेली और नाबाद रहे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश के लिए 228 रनों तक पहुंचना मुमकिन नहीं लग रहा था। लेकिन जाकिर अली और तौहिद ने उसको 200 के पार पहुंचा दिया। टीम ने एक समय 35 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। यहां से जाकिर और तौहिद ने पैर जमाए और विकेट नहीं गिरने दिए। नतीजा ये रहा कि एक समय जो टीम 100 के पार जाती नहीं दिख रही उसने पिचे के हिसाब से एक फाइटिंग टोटल बना लिया था।