मीरजापुर (रविन्द्र जायसवाल)। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अधिकारियो एवं स्थानीय सभासद के साथ विंध्याचल में जल निगम के द्वारा किए जा रहे प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया।आगामी गर्मी के दृष्टिगत विंध्याचल में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित कराने एवं विंध्यधाम में स्वच्छता की धरातल पर वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया।उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के।दौरान पुरानी वी. आई. पी. के पास बड़े ट्यूबल का जलाशय नीचे जाने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा की गई,जिसे जलकल के अधिकारियों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया।नपाध्यक्ष ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के दर्शनार्थ हेतु आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसलिए जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त रखे।इस मौके पर ए.डी.एम शिवप्रताप शुक्ला,ईओ जी.लाल,जलकल अभियंता ओमप्रकाश एवं जल निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।