Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गौरव गोगोई की पत्नी के पाक से रिश्तों की जांच कर सकती है एसआईटी

sv news

गुवाहाटी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर हमला तेज करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि पुलिस केस दर्ज होने की संभावना है और विपक्षी नेता की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी रिश्तों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित की जाएगी।

गोगोई ने कहा कि भाजपा कर रही बदनाम

उन्होंने कहा कि इस बात की आशंकाएं जताई जा रही हैं कि क्या आइएसआइ ने सीएमओ में घुसपैठ का प्रयास किया था, जब गोगोई के पिता राज्य का नेतृत्व कर रहे थे। वहीं, गोगोई ने कहा कि भाजपा ने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए ये कदम उठाए हैं। उन्होंने आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और निराधार करार दिया है।

कोलबर्न शादी के बाद पाकिस्तान गई थीं

उन्होंने कहा है कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। सरमा ने कहा कि इस बात की पक्की जानकारी है कि कोलबर्न शादी के बाद पाकिस्तान गई थीं लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि उनके पति साथ गए थे या नहीं। विभिन्न सूचनाएं सामने आ रही हैं। कैबिनेट इस पर रविवार को चर्चा करेगी और संभवतरू एसआइटी का गठन किया जाएगा। शुरुआत में मुद्दा राजनीतिक बहस जैसा था, लेकिन जब इसमें आइएसआइ की संलिप्तता की बात आती है तो हम इसे ऐसे जाने नहीं दे सकते। उन्होंने पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार और कोलबर्न के पूर्व सहयोगी अली तौकीर शेख के एक्स पर पुराने पोस्ट के स्क्रीनशाट साझा किए और दावा किया कि गोगोई और पाकिस्तानी नागरिक के बीच संबंध गहराई से जड़ें जमाए प्रतीत होते हैं।

सरमा ने लगाए ये आरोप

सरमा ने लिखा कि एलिजाबेथ कोलबर्न ने लीड पाकिस्तान संगठन में अली तौकीर शेख के अधीन काम किया, जो जलवायु परिवर्तन पहल की आड़ में संचालित होता था। सीएम ने शेख की 2020 की एक और पोस्ट साझा की जिसमें उसने संसद में दिल्ली दंगों का मुद्दा उठाने के लिए गोगोई और अन्य की सराहना की थी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad