Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राजस्थान व मेघालय के राज्यपाल आज लगायेंगे संगम में डुबकी

 

sv news

कुम्भ नगर (राजेश सिंह)। महाकुंभ में बिना विशेष स्नान पर्व के ही भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। संगम जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। आज सुबह से ही प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है।

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ पूजा-अर्चना करेंगे। मेघालय के राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर भी वाराणसी से कार द्वारा प्रयागराज आएंगे। वो ड्रोन शो, संगम स्नान, बड़े हनुमान जी, अक्षयवट, पातालपुरी मंदिर, कांची कामकोटि मंदिर, शंकराचार्य मंदिर दर्शन एवं गंगा आरती में शामिल होंगे। 

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाटों से तस्वीरें ड्रोन से ली गई हैं। घाटों पर लोग पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, अब तक 43 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

 बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल आज दोपहर 12 : 30 बजे सेक्टर 20 स्थित शंभू पंच अग्नि अखाडे में शंखनाद करेंगे। 

मुकेश अंबानी परिवार के साथ करेंगे संगम स्नान

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक उद्योगपति मुकेश अंबानी आज 11:00 बजे परिवार के साथ संगम स्नान करेंगे। कुछ संतों के शिविरों में भी जा सकते हैं। इसके बाद एयरपोर्ट रवाना होंगे। मुकेश अंबानी आज चार्टर्ड प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

आज आस्था की डुबकी लगाएंगे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा

जाने-माने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा मंगलवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। साथ ही बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन संग साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे। यह जानकारी संतोष उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि आशुतोष राणा की ओर से हमारे राम कार्यक्रम में प्रस्तुति भी दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad