Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नंबर-1 बनने के लिए रावलपिंडी में होगा घमासान, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद?

sv news

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के सातवें मुकाबले में रावलपिंडी पर घमासान होगा। दोनों ही टीमें इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं और एक-दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपनी एड़ी-चोटी का दम लगाती हुई नजर आएंगी।

स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्‍लैंड को पांच विकेट से मात दी थी। वहीं, टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहला मुकाबले में अफगानिस्‍तान को 107 रन के विशाल अंतर से मात दी। अब ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप-बी में नंबर-1 बनने की जंग होगी।

सेमीफाइनल की राह बनेगी आसान

ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण दोनों ही यह बात अच्‍छी तरह जानती है कि मुकाबला जीतने से सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। ऐसे में कोई भी टीम हारना पसंद नहीं करेगी। दोनों ही टीमें जीत के लिए अपनी जी जान लगाएंगी तो मुकाबले का रोमांचक होना लगभग तय है। चलिए फिर जानते हैं कि रावलपिंडी की पिच से किसे मदद मिलने की उम्‍मीद है।

रावलपिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम आमतौर पर हाई स्‍कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। यहां की पिच से बल्‍लेबाजों को मदद मिलने की उम्‍मीद रहती है। यह पिच सपाट रहने की उम्‍मीद है और दोनों टीमों में जिस तरह के धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं, तो उसे देखकर यह कहना हैरानी नहीं होगी कि यहां हाई स्‍कोरिंग मैच हो सकता है।

वैसे, खेल जैसे प्रगति करता है तो रावलपिंडी की पिच धीमी होती जाती है। ऐसे में स्पिनर्स फायदा उठा सकते हैं। हाल ही में रावलपिंडी में जो वनडे खेले गए, उसमें विशाल स्‍कोर को भी हासिल करते हुए देखा गया। ऐसे में जो भी टीम जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का मजा बारिश किरकिरा कर सकती है। यहां 50 से 70 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। यहां का तापमान 15 डिग्री सेलसियस रहने की उम्‍मीद है। तापमान में उतार-चढ़ाव संभव है। फिलहाल मौसम बारिश होने के संकेत दे रहा है, जिससे मैच के रद्द होने की संभावना भी बढ़ी सी लग रही है।

दोनों संभावित टीमेंः

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 - ट्रेविस हेड, मैथ्‍यू शॉर्ट, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, बेन ड्वारहुईस, नाथन एलिस, स्‍पेंसर जॉनसन और एडम जंपा।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्‍लेइंग 11 - टेंबा बावुमा (कप्‍तान), रेयान रिकल्‍टन, रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्काे यानसेन, वियान मुल्‍डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad