वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चांदपुर की बजरंगनगर कालोनी में बुधवार शाम साढ़े चार सेवानिवृत्त फौजी चंद्रमोहन सिंह ने किराए के कमरे में अपनी 45 वर्षीय पत्नी संगीता सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े तो चंद्रमोहन सिंह दोनाली बंदूक लेकर भागते दिखा।
पकड़ने की कोशिश हुई तो फौजी बंदूक दिखाकर एक बाइक चालक को रोका और उसकी गाड़ी पर बैठकर भाग निकला। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह परिवारिक विवाद सामने आई है। एडीसीपी सुशील कुमार, एसीपी संजीव शर्मा और इंस्पेक्टर मंडुवाडीह भरत उपाध्याय पहुंचे थे।
प्रतापगढ़ जिला के रानीपुर हुसैनपुर निवासी चंद्रमोहन सिंह बजरंगनगर कालोनी में विजय राज यादव के व्यवसायिक कटरा के प्रथम तल पर बने दो कमरों में एक कमरा किराए पर लेकर करीब डेढ़ वर्ष से पत्नी संगीता और बेटे दिव्यांशु (बीएचयू में शिक्षारत) सिंह के साथ रहता था।
चंद्रमोहन की पत्नी संगीता उनका पुत्र दिव्यांशु निजी कंपनी में कार्य करते हैं। संगीता के भाई की प्रयागराज में शादी होनी है, जिसमें वह जाना चाहती थीं। जिसको लेकर पति-पत्नी में कई दिनों से चल रहा विवाद बुधवार सुबह भी कलह का कारण बना तो बेटा दिव्यांशु गुस्से में कहीं चला गया।
संभवतः इसी विवाद में शाम में फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या की होगी। बेटा दिव्यांशु पहुंचा तो उसकी जिद पर पुलिस संगीता को बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रात नौ बजे हत्यारोपित कुछ लेने को घर पहुंच ताला तोड़ रहा था कि पुलिस ने उसे बंदकू समेत दबोच लिया।
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि दिवंगत संगीता के भाई पुलिस की सूचना पर प्रयागराज से चल दिया है, जिसके पहुंचने पर ही डिटेल जानकारी मिलेगी। मां की मौत से दुखी दिव्यांशु कुछ बता नहीं पा रहा।चंद्रमोहन खुद कुछ नहीं करता था। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।