भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी
पाकिस्तान की टीम 241 रन पर ऑलआउट हुई
भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के पत्रकार को करारा जवाब दिया। बता दें कि भारत ने दुबई में चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग तय की। भारत की जीत में विराट कोहली (100’) और श्रेयस अय्यर (56) ने अहम भूमिका निभाई।
बहरहाल, भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने श्रेयस अय्यर से सवाल पूछा कि इस जीत का स्वाद तब और बढ़ जाता अगर मैच लाहौर या कराची में खेला गया होता? भारतीय बल्लेबाज ने तुरंत जवाब दिया कि उन्होंने कभी पाकिस्तान में नहीं खेला तो यह जाहिर नहीं कर सकते कि कैसा महसूस होता। हालांकि, अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच चुनौतीपूर्ण होता है और उसके खिलाफ दर्ज की प्रत्येक जीत खुशी का एहसास देती है।
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा
मैंने पाकिस्तान में एक भी मैच नहीं खेला तो मुझे नहीं पता कि वहां जीतने पर क्या महसूस होता। मगर दिन के अंत में यह बात रही कि दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल वैन्यू (तटस्थ स्थान) था। यहां अलग तरह की चुनौती थी। हमने ज्यादा दुबई में भी नहीं खेला है, लेकिन सच तो यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की जीत अच्छी होती है। यह चुनौतीपूर्ण और बाहरी दबाव के कारण अलग कहानी है। मुझे बड़ा मजा आया। मेरा पाकिस्तान के खिलाफ यह तीसरा मैच था। मजा आया।
पाकिस्तान चौंपियंस ट्रॉफी से बाहर
याद दिला दें कि चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है, जिसने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मुकाबले आयोजित कराए हैं। हालांकि, भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले दुबई में खेल रही है। भारतीय टीम ने सुरक्षा हवाला का कारण देकर पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था।
इस बीच पाकिस्तान का चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर लगभग खत्म हो चुका है। चौंपियंस ट्रॉफी के अंतिम-4 में पहुंचने की उसकी उम्मीदें न के बराबर हैं। मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी।